दिल्ली. देश में सरकारी सेक्टर्स के साथ साथ प्राइवेट कंपनियों की भी हालत खस्ता है. कभी देश की सबसे मजबूत कंपनियों में शुमार अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन आखिरकार दिवालिया हो गई. कंपनी के दिवालिया होते ही कंपनी के निदेशक पद से अनिल अंबानी ने इस्तीफा दे दिया.
अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस जिसे आरकॉम नाम से भी जाना जाता है, उसके डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. अंबानी के साथ ही कंपनी के कई निदेशकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया. कंपनी की खस्ता हाल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली तिमाही में कंपनी को 30 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घाटा झेलना पड़ा.
आरकॉम ने अथारिटीज को बताया है कि वह दिवालिया हो चुकी है और खुद को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया में है. कंपनी की भारी घाटे के चलते कमर टूट गई है. कंपनी ने देश में सबसे ज्यादा घाटा उटाने वाली कंपनियों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है.