मुंबई। रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए खुद के संसाधनों से पूर्णत: 5G सॉल्यूशन विकसित करने की घोषणा की है. भारत में 5G स्पेक्ट्रम मिलने के साथ ही रिलायंस इसका ट्रायल शुरू कर देगा.

रिलायंस इण्डस्ट्रीड के 43वें वार्षिक सामान्य सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी के भाषण में पेट्रोकेमिकल से ज्यादा ध्यान लोगों का डिटिडल प्लेटफार्म जियो को लेकर की जाने वाली घोषणा की ओर था. मुकेश अंबानी ने लोगों को निराश भी नहीं किया. उन्होंने बताया कि 5G स्पेक्ट्रम मिलने के साथ जहां ट्रायल शुरू किया जाएगा, वहीं अगले साल तक इसे स्थापित करने की स्थिति में भी कंपनी रहेगी.

भारत में जियो के 5G साल्यूशन की सफलता के बाद इसे दुनिया के दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों को पूर्ण साल्यूशन के तौर पर निर्यात करने की स्थिति में भी रहेगा. उन्होंने बताया कि गूगल और जियो मिलकर एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहे हैं, जिस पर कम कीमत वाले 4G/5G स्मार्टफोन भी चल सकेंगे. उन्होंने दावा किया कि जियो-गूगल की साझेदारी भारत को 2G-मुक्त करने के लिए कटिबद्ध हैं.