शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई, जहां निफ्टी ने 25,000 का अहम स्तर पार करते हुए दिन का कारोबार मजबूत क्लोजिंग के साथ समाप्त किया. इस बीच कुछ selected stocks खास फोकस में रहे. इन्हीं में शामिल रहा लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड, जो रिलायंस समूह (Reliance Group) के एफएमसीजी पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

हालांकि सोमवार को इस शेयर में गिरावट देखी गई और यह ₹1,000.40 पर बंद हुआ, जो कि लगभग 3.35% की कमजोरी को दर्शाता है. इसके बावजूद, बीते एक साल में इस स्टॉक ने 162% का दमदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया है. दिलचस्प बात यह है कि बीते एक महीने से यह शेयर ₹1,000 के आसपास स्थिर बना हुआ है, जो कंसोलिडेशन का संकेत देता है.
कंपनी क्या काम करती है?
Lotus Chocolate Company का मुख्य व्यवसाय चॉकलेट और कोको आधारित उत्पादों का निर्माण और आपूर्ति है. कंपनी कोको बीन्स को प्रोसेस करके कोको डेरिवेटिव्स तैयार करती है, जो विभिन्न चॉकलेट ब्रांड्स और बेकरी उद्योग को सप्लाई किए जाते हैं. इसके ग्राहक देश-विदेश में फैले हुए हैं और इसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है.
रिलायंस की एंट्री और अधिग्रहण डील
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एफएमसीजी शाखा Reliance Consumer Products Limited (RCPL) ने 21 मई 2023 को कंपनी में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. इस डील के तहत RCPL ने लगभग ₹74 करोड़ का निवेश किया और ₹25 करोड़ के शेयर ओपन ऑफर के ज़रिए खरीदे. यह अधिग्रहण भारतीय प्रतिभूति नियामक बोर्ड (SEBI) के नियमों के तहत पूरा किया गया.
वित्त वर्ष के आंकड़े और भी मजबूत
मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 240% बढ़कर ₹17.23 करोड़ हुआ, जबकि एक साल पहले यह ₹5.06 करोड़ था.
वहीं, सालाना बिक्री ₹200.03 करोड़ से बढ़कर ₹573.75 करोड़ हो गई, यानी 186% की छलांग.
निवेशकों के लिए क्या है संदेश?
Lotus Chocolate ने बीते साल निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है, लेकिन हाल की तिमाही में मुनाफे में गिरावट और स्टॉक की स्थिर चाल यह संकेत देती है कि कंपनी अब एक नई दिशा या कैटालिस्ट की प्रतीक्षा कर रही है. रिलायंस की भागीदारी इसे दीर्घकालीन दृष्टि से एक संभावनाशील निवेश विकल्प बनाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक