Reliance Industries AI: रिलायंस इंडस्ट्रीज अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की दुनिया में भी कदम रख चुकी है. कंपनी ने अपनी नई सब्सिडियरी ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ का ऐलान किया है, जिसका मुख्य ध्यान भारत में AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना होगा.

रिलायंस का कहना है कि वे गीगावॉट स्केल के AI रेडी डेटा सेंटर तैयार करेंगे, जिनमें ऊर्जा की जरूरत क्लीन एनर्जी से पूरी की जाएगी. इस नई कंपनी का उद्देश्य टेक फर्म्स और ओपन सोर्स कम्युनिटी को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है, ताकि मिलकर AI में नए इनोवेशन किए जा सकें. रिलायंस इंटेलिजेंस Google और Meta के साथ मिलकर काम करेगी.

Also Read This: Vivo V50 स्मार्टफोन पर बड़ी छूट, यहां मिल रहा है 9,799 रुपये तक बचत, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Reliance Industries AI

Reliance Industries AI

Reliance Industries AI: रिलायंस के AI का काम क्या होगा?

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंटेलिजेंस छोटे और बड़े व्यवसायों, कंज्यूमर्स और एंटरप्राइसेस को AI सर्विसेस देगा. यह कंपनी पूरी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज की होगी और इसके जरिए दुनिया भर के AI रिसर्चर, इंजीनियर, डिजाइनर और प्रोडक्ट बिल्डर्स के लिए एक इन्क्यूबेटर तैयार किया जाएगा.

मुकेश अंबानी के मुताबिक, यह वेंचर RIL को डीप-टेक एंटरप्राइज में बदलने में मदद करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि जामनगर में डेटा सेंटर पर काम पहले ही शुरू हो चुका है.

Also Read This: भारत के बाद ट्रम्प अब जापान के पीछे पड़े, अमेरिकी चावल खरीदने का बना रहे दबाव : नाराज जापानी डेलीगेशन ने दौरा रद्द किया, भारत पर भी मांसाहारी दूध खरीदने का बनाया था दबाव

यूजर्स को मिलेगा 100GB फ्री डेटा (Reliance Industries AI)

रिलायंस का फोकस ‘इंडिया-फर्स्ट कंप्लायंस’ पर होगा. कंपनी छोटे कारोबारियों, कंज्यूमर्स और बड़े एंटरप्राइसेस के लिए AI सर्विसेस उपलब्ध कराएगी, जो एजुकेशन, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर और कई अन्य सेक्टर्स में इस्तेमाल हो सकेंगी.

रिलायंस का कहना है कि ये सर्विसेस भरोसेमंद और अफोर्डेबल होंगी. इसके अलावा, कंपनी ने Jio AI Cloud के लिए नए AI-पावर्ड फीचर्स पेश किए हैं. इसमें सर्च, कैटेगराइजेशन और क्रिएटिव टूल्स शामिल हैं. यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज और नेक्स्ट-जेन AI फीचर्स भी मिलेंगे.

Also Read This: दिवाली से पहले दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी सौगात, 1600 करोड़ की GST होगी रिफंड : सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान