Reliance Industries Russia Oil Controversy: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जामनगर रिफाइनरी में रूस से तेल आयात करने के दावों को खारिज कर दिया है. कंपनी ने साफ कहा है कि ऐसी रिपोर्ट पूरी तरह गलत हैं और उसकी छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं.
ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए रिलायंस ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में उसे रूस से कोई तेल नहीं मिला है. इस महीने रूस से कच्चे तेल की कोई डिलीवरी होने की भी उम्मीद नहीं है. रिलायंस ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उसके इनकार को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया. रिलायंस ने यह बयान X यानी पहले ट्विटर पर जारी किया.
Also Read This: सोने-चांदी ने फिर मारी छलांग, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, एक क्लिक में जानिए अपने शहर का भाव

Also Read This: शेयर बाजार में फिर झटका! टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला; जानिए किस सेक्टर में बिकवाली
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने क्या कहा
रिलायंस ने कहा कि ब्लूमबर्ग न्यूज़ की रिपोर्ट में यह दावा कि रूसी तेल ले जाने वाले तीन जहाज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी की ओर जा रहे थे, गलत है. कंपनी ने यह भी कहा कि रिपोर्ट प्रकाशित करते समय उसके इनकार को नजरअंदाज किया गया.
कंपनी के मुताबिक, पिछले तीन हफ्तों में जामनगर रिफाइनरी को रूस से कच्चे तेल की कोई खेप नहीं मिली है और जनवरी में भी ऐसी किसी डिलीवरी की उम्मीद नहीं है.
रिलायंस ने अफसोस जताया कि रूस से तेल खरीदने के उसके स्पष्ट इनकार के बावजूद एक गलत रिपोर्ट प्रकाशित की गई, जिससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा है.
Also Read This: देश की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी ला रही है 1,071 करोड़ रुपये का IPO, जानिए निवेश से पहले की डिटेल्स
रिपोर्ट में क्या कहा गया था
ब्लूमबर्ग ने “रूसी तेल ले जाने वाले जहाजों ने रिलायंस प्लांट को डेस्टिनेशन बताया” शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसमें दावा किया गया था कि शिपिंग डिटेल्स के अनुसार रूस से कच्चा तेल भारत के पश्चिमी तट की ओर जा रहा था.
हालांकि ब्लूमबर्ग के अनुसार ही, रिलायंस के एक प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया था कि कंपनी ने ये कार्गो खरीदे हैं और यह भी कहा था कि जनवरी में रूस से कच्चे तेल की कोई खेप आने की उम्मीद नहीं है.
Also Read This: सैन क्रिस्टोबल फील्ड से मिल सकता है 50 करोड़ डॉलर का डिविडेंड, जानिए इससे किसे होगा फायदा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


