Reliance Industries Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (RIL) की वार्षिक आम बैठक (AGM) ने बड़े ऐलान तो किए, लेकिन शेयर बाजार ने अलग ही रुख दिखाया. शुक्रवार को हुई AGM के बाद सोमवार को RIL का शेयर 0.40% गिरकर ₹1,352 पर ट्रेड करता दिखा. यहां तक कि पिछले महीने और सप्ताह दोनों में स्टॉक ने करीब 4% की गिरावट दर्ज की है.
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जहां बाजार फिलहाल गिरावट दिखा रहा है, वहीं ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर ‘BUY’ की मोहर लगाई है और टारगेट को ₹1,700 पर बरकरार रखा है.
Also Read This: जापान से आई बड़ी डील! सरकारी पावर कंपनी ने किया ₹3,500 करोड़ का लोन एग्रीमेंट, जानिए पूरी जानकारी

Reliance Industries Share
AGM से क्या बदला? (Reliance Industries Share)
AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम योजनाओं का ऐलान किया.
सबसे बड़ा आकर्षण रहा जियो प्लेटफॉर्म्स का IPO, जिसकी लॉन्चिंग 2026 की पहली छमाही में तय की गई है.
अंबानी ने यह भी वादा किया कि 2022 के मुकाबले 2027 तक RIL का EBITDA दोगुना होगा. यानी कंपनी ने अगले दो सालों के लिए अग्रेसिव ग्रोथ रोडमैप साफ कर दिया है.
Also Read This: 126 करोड़ का IPO बना निवेशकों की पहली पसंद, 22% GMP प्रीमियम के साथ लिस्टिंग से ग्रोथ तक पूरी जानकारी
ब्रोकरेज क्यों बुलिश है? (Reliance Industries Share)
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, रिटेल कारोबार मजबूत ट्रैक पर है और अगले 3 साल में 20%+ CAGR की उम्मीद है. AI और FMCG नए विकास इंजन साबित हो सकते हैं.
जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी का सबसे बड़ा अर्निंग ड्राइवर रहेगा और FY25-28 में EBITDA CAGR 19% तक हो सकता है. O2C (Oil-to-Chemical) बिजनेस में भी रिफाइनिंग मार्जिन सुधार से बढ़त की संभावना है.
ब्रोकरेज का मानना है कि FY25-28 के बीच RIL का कंसोलिडेटेड EBITDA और PAT लगभग 11% CAGR से बढ़ेगा.
Also Read This: आज बाजार में गर्माएगा ट्रेडिंग फ्लोर: Ather Energy की इनोवेशन लॉन्च, Torrent Power की मेगा जीत और BHEL-IOCL की डील ने मचाया हलचल
स्टॉक परफॉर्मेंस (Reliance Industries Share)
पिछले 1 साल में शेयर 13% रिटर्न दे चुका है. लेकिन शॉर्ट-टर्म में प्रेशर साफ दिख रहा है. RIL का मार्केट कैप फिलहाल ₹1,829 लाख करोड़ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों के लिए यह डिप पर खरीदने का मौका है.
भले ही AGM के बाद स्टॉक फिसला हो, लेकिन लंबी अवधि में RIL को लेकर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा बरकरार है. जियो IPO, रिटेल का विस्तार, O2C रिकवरी और नए ग्रोथ इंजनों की वजह से टारगेट प्राइस ₹1,700 पर अडिग है. यानी गिरावट निवेशकों के लिए खतरे की घंटी नहीं, बल्कि गोल्डन एंट्री पॉइंट हो सकती है.
Also Read This: Vikran Engineering IPO: धूम मचाने को तैयार! जानें कितनी होगी लिस्टिंग प्राइस, कितना है GMP और कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें