रिलायंस जिओ

रिलायंस जिओ शुरुवात से ही दूरसंचार उद्योग में सबसे ज्यादा तेजी से ऊपर आया और एक साल में 100 मिलियन ग्राहक बनाने के बाद अब वो सभी प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों की रातों की नींद उड़ाने के बाद जिओ देश मे जून माह में ब्रॉडबैंड/FTTH सेवा ला रहा है जिसका टेस्टिंग मुम्बई में शुरू कर दिया है, कंपनी एक वेलकम ऑफर के साथ सभी नए ग्राहकों को उपलब्ध करवाएगी जो पहले 3 महीने के लिए 100 GB फ्री के साथ एक 100 एमबीपीएस के साथ फाइबर लाइन देगी ।

जानकारी के मुताबिक गिगाफाइबर ऑफर के लिए ब्राडबैंड डेटा योजना तीन प्रकारों में उपलब्ध होगा जो होगा चांदी, सोना और प्लेटिनम, डेटा स्पीड और डेटा वोल्युम के आधार पर ये योजनाए होगी, मासिक ब्रॉडबैंड की योजना 15 एमबीपीएस स्पीड के साथ 600 GB के लिए 500 शुल्क होगा इसके अलावा 800 रुपए में 10 एमबीपीएस स्पीड के साथ असीमित डेटा प्लान होगा। 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ अलग प्लान होगा ये रोमांचक सेवा टेस्टिंग में है जून 2017 में ये उपलब्ध होगा

यदि आप एयरटेल, हैथवे एवम अन्य सेवा प्रदाताओं के कम स्पीड और खराब सर्विस से थक चुके है तो जिओ का इन्तेजार करे जो पूरी तरह से ब्राडबैंड स्पेस को बदल देगा