Reiance Jio अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग अफॉर्डेबल रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पास अलग-अलग कैटिगिरी वाले कई प्रीपेड पैक मौजूद हैं. कंपनी Annual Plans, Data Pack, No daily limit plans, top-ups, Value plans आदि कैटिगिरी में रिचार्ज प्लान देती है. रिलायंस जियो ने अब अपने 4जी ग्राहकों के लिए दो नए डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं. जानिए क्या हैं Jio के नए प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

Reliance Jio का 19 रुपये वाला data booster plan

Reliance Jio के 19 रुपये वाले डाटा बूस्टर प्लान में 1.5GB हाई स्पीड डाटा प्रदान किया जाता है. वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा एक्टिव प्लान जैसी होती है. आपको बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है. ध्यान दें कि डाटा फोकस्ड प्लान होने के चलते इसमें कोई SMS या वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है.

Reliance Jio का 29 रुपये वाला data booster plan

Reliance Jio के 29 रुपये वाले डाटा बूस्टर प्लान में 2.5GB हाई स्पीड डाटा प्रदान किया जाता है. वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा एक्टिव प्लान जैसी होती है. आपको बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है. आपको बता दें कि यह प्लान डाटा फोकस्ड प्लान है तो इसमें कोई SMS या वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है.

हाल ही में लॉन्च किया Jio Bharat फोन

जियो ने इस महीने की शुरुआत में इंटरनेट एनेबल्ड फीचर फोन Jio Bharat को लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 999 रुपये है और इसे ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो डिवाइस में 1.77 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले है. इसमें जियो सिनेमा, जियोसावन और जियो पे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. इसके अलावा, फोन में टॉर्च और रेडियो दिया गया है.

जियो भारत फोन में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है. फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 0.3MP का कैमरा मिलता है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में चार्जिंग स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.