Reliance Jio IPO: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (AGM) में कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि जून 2026 तक जियो को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करा दिया जाए. यानी कुछ ही महीनों में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने IPO के जरिए निवेशकों को मौका देने जा रही है.

Also Read This: Indian Rupee All Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया अपने न्यूनतम स्तर पर पंहुचा, क्या आम आदमी पर पड़ेगा इसका असर ?

Reliance Jio IPO

Reliance Jio IPO

Jio का IPO इतिहास का सबसे बड़ा? (Reliance Jio IPO)

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि जियो का यह इश्यू अब तक का भारत का सबसे बड़ा IPO हो सकता है. अब तक यह रिकॉर्ड ह्युंडई मोटर इंडिया के पास है, जिसने अक्टूबर 2024 में करीब 27,870 करोड़ रुपये (लगभग 3.3 अरब डॉलर) का पब्लिक ऑफर लॉन्च किया था.

इससे पहले, LIC का ₹21,000 करोड़ का IPO (2022), Paytm का ₹18,300 करोड़ का इश्यू (2021) और Coal India का ₹15,199 करोड़ का IPO (2010) जैसे बड़े इश्यू सुर्खियों में रह चुके हैं. अगर जियो का IPO अनुमान के मुताबिक आकार लेता है, तो यह सभी पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है.

Also Read This: वाकई बंद होने वाला है Paytm? गूगल प्ले से आए नोटिफिकेशन, क्या सच में होगा बंद या बस अफवा? जानिए यहां

हिस्सेदारी और वैल्यूएशन का अनुमान (Reliance Jio IPO)

मुकेश अंबानी ने अभी तक यह नहीं बताया कि कितनी हिस्सेदारी बेची जाएगी. लेकिन बाजार में अनुमान है कि रिलायंस जियो लगभग 10% स्टेक बेच सकती है. फिलहाल जियो प्लेटफॉर्म्स में RIL की हिस्सेदारी 66.3% है. Meta के पास 10%, Google के पास 7.7% और प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के पास लगभग 16% हिस्सेदारी है.

विश्लेषकों के मुताबिक, जियो का एंटरप्राइज वैल्यू $136–154 अरब डॉलर के बीच आंका जा रहा है. अप्रैल 2025 में Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि मार्च 2026 तक जियो का वैल्यूएशन $136 अरब तक पहुंच सकता है.

Also Read This: क्या मरने के बाद भी भरना पड़ता है ITR? जानिए कौन करता है फाइल और क्या है प्रोसेस

Jio के यूजर्स और मार्केट ट्रेंड (Reliance Jio IPO)

ऑपरेशन शुरू करने के 10 साल पूरे करते ही Jio ने 500 मिलियन (50 करोड़) यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया. IPO का यह ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है जब भारतीय प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. साल 2025 में अब तक 50 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं, जिनमें केवल अगस्त में ही 12 नए IPO आए.

आने वाले महीनों में Tata Capital, Groww, boAt, PhysicsWallah, Zepto और OYO जैसी बड़ी कंपनियां भी IPO लाने की तैयारी में हैं.

अगर अनुमान सही साबित होते हैं, तो Reliance Jio का IPO न सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है. अब बाजार की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कंपनी कितनी हिस्सेदारी ऑफर करेगी और निवेशकों को किस स्तर पर एंट्री मिलेगी.

Also Read This: क्या Anondita Medicare IPO लिस्टिंग पर देगा धमाकेदार रिटर्न? GMP इशारा कर रहा बंपर मुनाफे की ओर