Reliance Market Cap: बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,66,954.07 करोड़ रुपये (1.66 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट आई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट देखी गई।
सप्ताह के कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी की कंपनी की वैल्यूएशन में 33,930.56 करोड़ रुपये की कमी आई है। अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 19.95 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 20.29 लाख करोड़ रुपये था।
हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू में 12,946.24 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ
रिलायंस के अलावा एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन में भी पिछले कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई। वहीं, इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी लिमिटेड के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 21,352 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 12,946 करोड़ रुपये बढ़कर 6.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, आईटीसी का वैल्यूएशन 8,406 करोड़ रुपये बढ़कर 6.20 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले हफ्ते 1,276 अंकों की गिरावट आई थी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 9 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 819 अंकों की बढ़त के साथ 79,705 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 250 अंकों की बढ़त के साथ 24,367 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट आई। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 4 में गिरावट आई। पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स में कुल 1,276 (1.57%) अंकों की गिरावट आई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक