नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के नाम पर कई अनोखे रिकार्ड हैं. वहीं इस कंपनी ने ढेरों आम लागों को करोड़पति भी बनाया है. यह वह आमलोग हैं, जिन्होंने रिलायंस के शेयर पर भरोसा दिखाया और लगातार निवेशक बने रहे. रिलायंस ने हाल ही में 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप का स्तर पर पर किया है. यह देश में पहली बार हुआ है कि किसी कंपनी ने 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट का स्तर पार किया हो.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में अगर किसी ने इसके आईपीओ में शेयर खरीदा होंगे तो वह आज करोड़पति हो गए हैं. आरआईएल की लिस्टिंग सन 1977 में हुई थी. अगर किसी ने रिलायंस के आईपीओ में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा और आज तक वह निवेश बनाए रखा होगा तो इस 10 हजार रुपये की वैल्यू आज करीब 2.2 करोड़ रुपये हो गई है. इसका कारण यह है कि रिलायंस के शेयर में लिस्टिंग वाले दिन से आज तक में करीब 2,09,900 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है.

रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबनी ने 2017 में कंपनी की 40वीं सालाना आम बैठक में बताया था कि 1977 में अगर किसी ने कंपनी के आईपीओ में 10,000 रुपये निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब बढ़कर 1.65 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं 2017 के बाद यह वैल्यू करीब 50 लाख रुपये और बढ़ी है. सन 2017 से अभी तक रिलायंस के शेयरों में करीब 98 फीसदी की तेजी आ चुकी है. सन 2017 में रिलायंस का शेयर करीब 800 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 1581 रुपये तक पहुंच गया है.

सन 1977 में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 10 करोड़ रुपये थी. वही अब कंपनी की मार्केट कैप करीब 1 लाख गुना बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वहीं अगर चालू वर्ष की बात करें तो अब तक शेयरों के रेट में 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है. जबकि एक साल पहले भी कंपनी के शेयरों में 39 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.