Reliance Q3 Results 2026: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी के बोर्ड सदस्य 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों की समीक्षा करेंगे और 16 जनवरी को होने वाली बैठक में इन्हें मंजूरी देंगे.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोर्ड मीटिंग के बाद मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए एक एनालिस्ट मीट भी आयोजित की जाएगी.
Also Read This: कर्ज में डूबी टेलीकॉम Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार उछाल, क्या बदलने वाले हैं दिन?

चार दिनों में शेयर 8% टूटा, मार्केट कैप से ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा साफ
नतीजों की तारीख की घोषणा ऐसे समय पर हुई है, जब रिलायंस के शेयर लगातार दबाव में हैं. गुरुवार को NSE पर रिलायंस का शेयर 2% से ज्यादा गिरकर ₹1,470.70 पर बंद हुआ.
पिछले आठ ट्रेडिंग सेशनों में यह चौथी गिरावट है. इस दौरान शेयर करीब 8% टूट चुका है. इसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा घटकर करीब ₹19.89 लाख करोड़ रह गया है.
Also Read This: Share Market Down Update: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, 5 वजहों ने बिगाड़ा बाजार का मूड
रूसी तेल की खबर से शेयर दबाव में, कंपनी ने रिपोर्ट को बताया गलत
इस हफ्ते की शुरुआत में मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूसी कच्चा तेल ले जा रहे तीन जहाज रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी की ओर जा रहे हैं.
इस खबर के बाद रिलायंस के शेयर में इंट्रा-डे कारोबार में करीब 5% तक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह गलत और तथ्यात्मक रूप से भ्रामक बताया है.
Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, जानिए क्या निवेश का यही मौका?
दूसरी तिमाही में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ₹18,165 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. यह एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले करीब 10% ज्यादा था. जुलाई-सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी को ₹16,563 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹2.59 लाख करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 10% की बढ़त दिखाता है. एक साल पहले इसी तिमाही में रिलायंस ने ₹2.35 लाख करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था.
Also Read This: आज खुलेगा भारत कोकिंग कोल का IPO, प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स
Q3 नतीजों से क्या हैं बाजार की उम्मीदें?
एनालिस्ट्स का मानना है कि 16 जनवरी को आने वाले Q3 नतीजे रिलायंस के शेयर की आगे की दिशा तय करेंगे. निवेशकों की नजर खासतौर पर जियो और रिटेल बिजनेस के मार्जिन पर रहेगी. इसके अलावा जामनगर रिफाइनरी के मार्जिन भी अहम रहेंगे.
Also Read This: ग्लोबल संकेतों का असर: हफ्ते के आखिरी दिन फिसला बाजार, जानिए गिरावट की वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


