जामनगर। रिलायंस जियो 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों के लिए जियोफोन नेक्स्ट ला रहा है. गूगल के सहयोग से तैयार किए गए एंड्राइड फोन की कीमत न केवल देश में दुनिया में सबसे कम होगी. इस बात की घोषणा अनिल अंबानी ने रिलायंस इंण्डस्ट्रीज की 44वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में की.
गुजरात के जामनगर से वर्जुअली आयोजित आम सभा में मुकेश अंबानी ने अनेक घोषणाएं की. इसमें लोगों की निगाहें फोन की ओर लगी हुई थी, और उन्हें मुकेश अंबानी ने निराश नहीं किया. वहन कर सकने योग्य कीमत पर लांच किए जाने वाले इस फोन के लिए गूगल की टीम ने विशेष तौर पर सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इसमें एंड्राइड प्ले स्टोर के अलावा जियो स्टोर के एप भी काम करेंगे.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने बताया कि इस फोन में विविधताओं के भरे भारत के लिए भाषा और अनुवाद की सुविधा के साथ अच्छा कैमरा होगा. यही नहीं फोन नवीनतम एंड्राइड अपडेट को भी स्वीकार करेगा. उन्होंने साथ ही बताया कि गूगल रिलायंस के साथ मिलकर भारत में 5G टेक्नालॉजी पर काम कर रही है. तकनीक के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.