नई दिल्ली। सीबीएसई की एक जुलाई से शुरू होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रों को राहत दी गई है. अब छात्रों को दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा, वे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे पाएंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर इस कदम की जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि छात्रों को अपने ही स्कूलों में परीक्षा देने का अवसर दिया गया है. पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित थे, लेकिन अब लगभग 15 हजार परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी.

परीक्षा की शुरुआत होम साइंस के पेपर से 1 जुलाई को होगी, उसके बाद हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर का पेपर 2 जुलाई, इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड)/इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू)/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड पेपर 7 जुलाई को, बिजनेस स्टडीज 9 जुलाई, बायोटेक्नोलॉजी 10 जुलाई, ज्योग्राफी 11 जुलाई और सोशियोलॉजी 13 जुलाई को होगी.