नई दिल्ली .  राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु मंडल की ऊपरी सतह पर बनी कोहरे की परत अब हटने लगी है. इसके चलते लोगों को दिन के समय पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. इस बीच, बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रही.

दिल्ली के लोग करीब दस दिन से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. बुधवार को इस स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. बुधवार दोपहर धूप निकलने से तापमान में हल्का इजाफा हुआ है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जाफरपुर इलाका बुधवार को सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.

प्रदूषण भी घटा

हवा की गति बढ़ते ही न केवल दिल्ली की फिजा में ठंडक का अहसास हुआ बल्कि प्रदूषण भी घट गया. इसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में आ गया. इससे पहले हवा लगातार बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 रहा. चौबीस घंटे के अंदर सूचकांक में 70 अंकों का सुधार हुआ है.

आज तापमान बढ़ेगा

मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी हवा की गति 15 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. वायु मंडल की ऊपरी सतह पर बनी कोहरे की परत हटने से दिन के तापमान में इजाफा होगा. लेकिन आसमान साफ होने के चलते न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.बृहस्पतिवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और छह डिग्री रह सकता है.