नई दिल्ली. दक्षिण-पूर्व दिशाओं से चली हवा व दिन में खिली धूप से पारा बढ़ गया है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बुधवार को दिल्ली में बारिश होने के आसार है. बारिश के बाद दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. साथ ही मौसम साफ हो सकता है. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक दिल्ली का जाफरपुर व मंगेशपुर इलाका सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 18.5 डिग्री दर्ज किया गया.

सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. सुबह नौ बजे के बाद मौसम साफ हुआ और दोपहर बाद अच्छी धूप खिली जिससे अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. शाम के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.