दिल्ली सरकार राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाम कम करने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। इस परियोजना के तहत कश्मीरी गेट पर निगम बोध घाट के पास और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग-जंक्शन पर स्काईवॉक बनाए जाएंगे। इन स्काईवॉकों के बनने से रोजाना सड़क पार करते हुए आने-जाने वाले पैदल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यातायात प्रवाह भी सुगम होगा।
स्काईवॉक निर्माण पर सार्वजनिक कार्य विभाग (PWD) लगभग 4.31 करोड़ रुपए खर्च करेगा, जिसमें 44.66 लाख रुपए केवल इलेक्ट्रिक कार्यों पर लगाए जाएंगे। परियोजना को पूरा होने में करीब 6 महीने का समय लग सकता है, इसके बाद इन इलाकों में पैदल यात्रियों की आवाजाही और ट्रैफिक व्यवस्था दोनों में सुधार की उम्मीद है।
पैदल यात्रियों की वजह से लगता है जाम
PWD के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिन पहले कश्मीरी गेट इलाके का सर्वे किया था। रिपोर्ट में सामने आया कि श्मशान घाट के पास स्थित हनुमान मंदिर के आसपास हर रोज बड़ी संख्या में लोग पैदल रोड पार करते हैं। ये यात्री मुख्य रूप से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से निगम बोध घाट की तरफ जाते हैं। इसके अलावा पास में मौजूद एक और हनुमान मंदिर भी भीड़ का कारण बनता है, जिससे इस इलाके में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। भीड़ और पैदल यात्रियों की अनियमित आवाजाही ने यातायात प्रवाह को काफी प्रभावित किया, जिसके चलते स्काईवॉक निर्माण को आवश्यक बताया गया।
शनिवार और मंगलवार को ज्यादा जाम
शनिवार और मंगलवार को हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। भक्तों की भारी भीड़ के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और रिंग रोड बाईपास पर सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक जाम बना रहता है। PWD अधिकारियों का कहना है कि यदि यहां स्काईवॉक बना दिया जाए, तो पैदल यात्रियों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। इससे ना केवल भीड़ कम होगी बल्कि इन दोनों प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या से भी प्रभावी राहत मिलेगी।
तीनों मार्गों पर बनेगा एक-एक विंग
अधिकारियों के अनुसार स्काईवॉक का निर्माण रिंग रोड, रिंग रोड बाईपास और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग के जंक्शन पर किया जाएगा। स्काईवॉक के तीन विंग होंगे एक विंग निगम बोध घाट की ओर, दूसरा रिंग रोड बाईपास की तरफ और तीसरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग की ओर निकलेगा। यातायात सुगमता और पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें दो लिफ्टें लगाई जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता लगभग 20 यात्रियों की होगी। अधिकारियों का अनुमान है कि स्काईवॉक का निर्माण कार्य अगले एक से दो महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



