भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद कोविड टेस्ट के लिए सरकार ने फीस में राहत प्रदान की है. निजी लैब या अस्पताल में कोविड के RT-PCR टेस्ट की फीस 700 रुपए तो वहीं घर पर टेस्ट के लिए 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा.
सरकार द्वारा जारी आदेश में रैपिड एंटीजन टेस्ट की फीस 300 रुपए और घर पर टेस्ट के लिए 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज तय की गई है. इसके अलावा घर से सैंपल कलेक्शन के लिए अलग फीस नहीं ली जाएगी. ट्रांसपोर्ट फीस, कंज्यूबेबल, पीपीई किट की फीस के नाम पर चार्जेस लिए जाते हैंं. वहीं अब तक RT-PCR टेस्ट 900 से 1100 रुपए तो वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट फीस 700 से 900 रुपए तक ली जाती है. सरकारी अस्पतालों में सभी कोविड टेस्ट मुफ्त में किए जा रहे हैं.