बेंगलुरु. कोरोना वायरस को देखते हुए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया है. इसी कड़ी में कर्नाटक में भी सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. वहीं अब कर्नाटक सरकार 7 जून के बाद लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रही है. यदि आने वाले दिनों में कोविड-19 मामलों की संख्या में कमी आती है, तो कर्नाटक सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों और एक्सपर्ट्स से चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा है. वहीं, जानकारों ने कहा कि अनलॉकिंग 3-4 चरणों में होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- फैन ने बनाया जबरदस्त वीडियो, बॉलीवुड एक्ट्रेस Karisma Kapoor को भी आया पसंद…
कोविड-19 क्लिनिकल पैनल के अध्यक्ष डॉ एस सच्चिदानंद ने कहा, “यह अनुमान लगाया गया था कि दूसरी लहर जून के अंत तक घटेगी. लेकिन अभी के हालात को देखकर हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह बहुत कमजोर हो जाएगी.” वहीं, डॉ एमके सुदर्शन ने कहा, “अनलॉकिंग पिछले साल की तर्ज पर होगी. लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करना चाहिए ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.”
इसे भी पढ़ें- ट्रोलर्स पर भड़की Kangana Ranaut, पीएम मोदी का किया सपोर्ट, कहा- आंसू चाहे असली थे या नकली…
रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु में 1 से 7 मई तक पीक वीक था. कोरोना डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि 27 मार्च से 2 अप्रैल के बीच बेंगलुरु में 16,893 मामले सामने आए, जो 24 से 30 अप्रैल के बीच बढ़कर 1,41,115 हो गए. 1 से 7 मई के बीच 1,51,722 मामले सामने आए. इसके बाद से रोजाना के मामलों में कमी आई है. 15 से 21 मई के बीच के सप्ताह में 74,532 मामले दर्ज किए गए. इधर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, हमें वर्तमान और अपेक्षित तीसरी लहर के लिए आवश्यक अपने चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहिए. इस समय लॉकडाउन हटाने के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें