रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान सामाजिक सेवा संस्थान ‘आशाएं’ 29 मार्च से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदों को खाना व राशन मुहैया करा रहा है.
पहले चरण में 10 दिन तक संस्थान की ओर से प्रतिदिन 550 फूड पैकेट ट्रांसपोर्ट नगर, मेटल पार्क, उरला, सिलतरा, नवागांव, तुलसी नगर, विधानसभा, मंदिरहसौद, चंडी नगर, कचना, देवार बस्ती, कमल विहार सहित कई क्षेत्रों में राहत पैकेट वितरित किया गया.
इसके अतिरिक्त लगभग 50 बैग सूखा राशन किट प्रतिदिन जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया. वहीं समय-समय पर जरूरतमंदों को सैनिटाइजर, मास्क, कपड़े, चप्पल, साबुन पैकेट वितरित किए गए.
दूसरे चरण में संस्थान ने 1000 राशन बैग उपलब्ध कराया. प्रति बैग में 5 किलो चावल, 1 किलो आटा, 1 किलो आलू, 1 किलो प्याज, आधा किलो दाल, आधा किलो नमक, आधा लीटर तेल, 2 साबुन, बिस्किट दिया गया. इसके अलावा समय-समय पर जरूरतमंदों को दूध पैकेट, सब्जी, अनाज भी वितरित किया गया.
अब तीसरे चरण में संस्थान की ओर से 18 अप्रैल से रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र गोगांव में 1000 जरूरतमंदों को प्रतिदिन फूड पैकेट प्रदान किया जा रहा है. अब तक 11000 फूड पैकेट वितरित किया जा चुका है. इस तरह से संस्थान की ओर से अब तक लगभग 20,000 जरूरतमंदों को राहत पंहुचाई जा चुकी है.