रायपुर- एम्स से राहत भरी खबर आई है. होटल वेंकटेश के स्टाॅफ के साथ-साथ वहां रह रहे नर्सिंग स्टाॅफ की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि 52 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट में सारे सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं. बता दें कि एम्स के नर्सिंग आफिसर की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया था. होटल में कार्यरत कर्मचारियों समेत वहां रह रहे अन्य नर्सिंग स्टाॅफ का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद एम्स प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है. राज्य में यह पहला मामला था, जब कोरोना पाॅजिटिव मरीज का इलाज करने वाली डाक्टरों-पैरा मेडिकल स्टाॅफ की टीम में से कोई कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था.

शुक्रवार की रात एम्स ने ट्वीट कर कहा था कि नयापारा इलाके के होटल वेंकटेश में रह रहे एम्स के नर्सिंग स्टाॅफ कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. ये वो स्टाॅफ था, जिनकी ड्यूटी एम्स के आइसोलेशन वार्ड में लगाई गई थी और ड्यूटी के बाद उन्हें क्वारंटीन पर रखा गया था. एहतियात सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने होटल समेत पूरे इलाके को सील कर दिया था. जांच तेज कर दी गई थी. सभी सस्पेक्टेड लोगों को आइसोलेशन में जाने की हिदायत दे दी गई थी. होटल के कर्मचारियों समेत अन्य नर्सिंग स्टाॅफ का सैम्पल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा दिया गया था.

इधर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स ने होटल वेंकटेश में कार्यरत स्टाॅफ की जमकर सराहना की है. एम्स ने ट्वीट कर कहा है कि-

एम्स परिवार होटल में कार्यरत उन सभी स्टाॅफ को सैल्यूट करता है, जिन्होंने कठिन समय में भी एक कोरोना वाॅरियर्स की तरह अपनी सेवाएं जारी रखी.

एम्स के उप निदेशक डाक्टर नीरेश शर्मा ने कहा कि- होटल के स्टाॅफ ने हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ दिया है. वे सभी कोरोना वारियर्स हैं. साहसी हैं. एम्स फैमिली उन सभी को सैल्यूट करती है. उन्होंने कहा कि होटल में रह रहा हमारा एक स्टाॅफ पाजिटिव आ गया, तब भी होटल के एक भी स्टाॅफ के माथे पर सिकन नहीं आई. सेवा निरंतर जारी रखी.