शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। बीजेपी नेता संबित पात्रा को कोर्ट से मिली राहत बरकरार है। हाईकोर्ट ने पात्रा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक अपनी लगाई रोक को बरकरार रखा है। मामले पर अब 18 नवंबर को अंतिम सुनवाई होगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल के बेंच में आज मामला लगा था।
आपको बता दें गांधी परिवार के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर और भिलाई में यूथ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई थी। संबित पात्रा ने दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।