कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस नेता अजय सिंह के खिलाफ भोपाल के एमपीएमएलए कोर्ट (MPMLA Court) में चल रहे मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। मामले में हाईकोर्ट ने साधना सिंह से भी जवाब मांगा है। साधना सिंह ने अजय सिंह खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। कांग्रेस नेता अजय सिंह उर्फ राहुल भैया के खिलाफ भोपाल कोर्ट में चल रहे मानहानि मामले में फौरी तौर पर राहत मिली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह से भी जवाब मांगा है।
जानिए क्या है मामला
दरअसल साल 2013 में सागर और खरगोन में अजय सिंह ने साधना सिंह पर कुछ टिप्पणी की थी। इसी बात से आहत होकर उन्होंने भोपाल की कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसकी सुनवाई भोपाल के एमपीएमएलए कोर्ट में हुई। एमपी एमएलए कोर्ट ने मामले को जेएमएफसी कोर्ट में भेज दिया था। जेएमएफसी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अजय सिंह के खिलाफ कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस फैसले को उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक