दिल्ली। देश की प्रमुख बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एलआईसी ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसी धारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने का एलान किया है।

देश में कोरोना से निपटने के लिए लागू लाकडाॅउन के मद्देनजर पॉलिसी धारकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। एलआईसी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी के प्रीमियम के लिए दिया गया अतिरिक्त समय 22 मार्च को खत्म होने के बाद इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि एलआईसी के बीमाधारक बिना सेवा शुल्क के एलआईसी डिजिटल पेमेंट विकल्प के जरिये भी अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

कंपनी ने इसके साथ ही बताया कि प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को अब कंपनी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। वह सीधे कुछ जानकारी देकर अपना भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम का भुगतान मोबाइल एप ‘एलआईसी पे डायरेक्ट’ को डाउनलोड करके भी भुगतान किया जा सकता है। इससे देशभर के एलआईसी के करोड़ों कस्टमर को राहत मिलेगी।