प्रतीक चौहान. रायपुर. त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोमतीनगर और महबूबनगर के बीच 6 फेरे वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन गोमतीनगर से 05314 गोमतीनगर-महबूबनगर फेस्टिवल स्पेशल के रूप में प्रत्येक रविवार को 28 सितम्बर से 2 नवम्बर 2025 तक और महबूबनगर से 05313 महबूबनगर-गोमतीनगर फेस्टिवल स्पेशल के रूप में प्रत्येक सोमवार को 29 सितम्बर से 3 नवम्बर 2025 तक संचालित होगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 1 एसएलआर, 4 सामान्य, 7 स्लीपर, 1 एसी टू, 8 एसी थ्री इकोनॉमी और 1 पावर कार शामिल हैं।


ये है ट्रेन का समय
गोमतीनगर से चलने वाली ट्रेन (05314) रविवार को तड़के 00:15 बजे रवाना होगी और बाराबंकी, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मऊ, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, काजीपेट, मलकाजगिरी, काचेगुडा, शादनगर, जदछेरला जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए महबूबनगर रात 19:10 बजे पहुंचेगी।
वहीं विपरीत दिशा में महबूबनगर से चलने वाली ट्रेन (05313) सोमवार को रात 22:10 बजे रवाना होगी और जदछेरला, शादनगर, काचेगुडा, काजीपेट, बल्लारशाह, गोंदिया, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी जैसे स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन दोपहर 15:00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ
रेलवे के इस कदम से त्योहारी सीजन में गोमतीनगर और महबूबनगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित बर्थ की सुविधा मिलेगी। यह पहल भीड़ को कम करने और यात्रियों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाई गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें