दिल्ली. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने Income Tax Retrun दाखिल करने की लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया है. इससे करदाताओं को एसेसमेंट इयर 2021-22 के लिए अपना ITR भरने के लिए और समय मिल जाएगा.

31 दिसंबर है नई लास्ट डेट

बता दें कि आयकर विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ITR और अलग-अलग तरह की ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. ITR दाखिल करने की अब आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 की होगी. पहले इसकी तारीख 30 सितंबर 2021 थी, जिसे बढ़ा कर अब 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Shocking: शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का हुआ तलाक …

15 जनवरी तक जमा होगी ऑडिट रिपोर्ट 

इसी तरह Income Tax कानून के किसी प्रावधान के तहत जमा की जाने वाली ऑडिट रिपोर्ट को पहले 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाया गया था. अब इसकी लास्ट डेट बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी गई है. इसी तरह कुछ प्रावधानों के लिए लास्ट डेट को 28 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है.

टैक्सपेयर्स की परेशानी के चलते लिया गया निर्णय

वित्त मंत्रालय ने कहा कि Income Tax Retrun और विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में करदाताओं को आ रही परेशानियों को देखते हुए आयकर विभाग ने ये निर्णय लिया है. गौरतलब है कि Income Tax विभाग ने इस साल 7 जून को अपने नए पोर्टल की शुरुआत की थी.

इसे भी पढ़ें – पति Raj Kaushal के निधन के बाद टूटी Mandira Bedi, पोस्ट शेयर कर लिखा …

नए पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman ने इसे संभालने वाली कंपनी Infosys पर कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुकी हैं. इसी के चलते Income Tax Retrun फाइल करने की आखिरी तारीख को पहले भी बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 किया गया था.