दिल्ली से गाजियाबाद जाते समय ट्रैफिक जाम की समस्या यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनती रही है। खासकर राजनगर एक्सटेंशन के पास, जहां बेतहाशा जाम के कारण आवागमन में कई बार घंटों तक दिक्कत होती रही है। दिल्ली से गाजियाबाद या उससे आगे जाने वाले लोग अक्सर राजनगर एक्सटेंशन पर लंबा जाम झेलते हैं। जाम की वजह से यात्रियों का समय बर्बाद होता है और मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। अब राजनगर एक्सटेंशन से जाम की समस्या दूर करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात को सुचारू बनाने के लिए सड़कों और मार्गों का सुधार किया जाएगा, जिससे आने-जाने वालों को राहत मिलेगी।

24 साल बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व सैनिक को दी बड़ी राहत, केंद्र सरकार को विकलांगता मुआवजा देने का आदेश

जोनल प्लान के अनुसार, आउटर रिंग रोड को अब 60 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। पहले यह रोड 45 मीटर चौड़ी प्रस्तावित थी। इस क्षेत्र में 65 सोसाइटी हैं, जिनमें डेढ़ लाख से अधिक आबादी रहती है। एलिवेटेड रोड के जरिए दिल्ली जाने वाले ज्यादातर वाहन राजनगर एक्सटेंशन से होकर गुजरते हैं, जिनमें मुख्य रूप से मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ से आने वाले वाहन शामिल हैं। इसी वजह से सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।

जीडीए जोनल प्लान के तहत आउटर रिंग रोड और अन्य मार्गों का विकास कर रहा है। इसमें राजनगर एक्सटेंशन के गोल चक्कर से बंधा रोड और सिटी फॉरेस्ट होते हुए लगभग तीन किलोमीटर रोड शामिल है। इसके साथ ही सात किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड को भी 45 मीटर चौड़ी की जगह 60 मीटर चौड़ी किया जाएगा। रोड का सर्वे पूरा हो चुका है, और इसकी रिपोर्ट अगले एक सप्ताह तक तैयार हो जाएगी।

दिल्ली में रफ्तार का कहर, पुलिस की PCR वैन ने चाय बेचने वाले को रौंदा, शख्स की मौके पर मौत

इससे वाहन चालकों को फायदा मिलेगा और सुबह-शाम के जाम की समस्या कम होगी। रोड विस्तार से हरनंदीपुरम योजना क्षेत्र को भी फायदा पहुंचेगा। इस क्षेत्र की सड़कों के विकास के लिए नगरीय अवस्थापना निधि (Urban Infrastructure Fund) से करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इन सड़कों पर भी होगा काम

एके चिल्ड्रन सोसाइटी के सामने 18 मीटर चौड़ी मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। जीडी गोयनका स्कूल से स्टेडियम तक आउटर रिंग रोड का सुदृढीकरण किया जाएगा। अजनारा सोसाइटी से होकर जाने वाली निर्मित 45 मीटर चौड़ी जोनल सड़क, क्षेत्र में निर्मित 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़क और सोना पैलेस से गुलमोहर सोसाइटी के पीछे वाले गेट तक 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, मोरटी मोड़ से राज एम्पायर सोसाइटी तक 24 मीटर चौड़ी जोनल रोड भी तैयार होगी।

त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बदरपुर से 225 किलो अवैध पटाखे बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ऐसे मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत

उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि जोनल प्लान की आउटर रिंग रोड को अब 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य मार्गों का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क विकास से वाहन स्वामियों को जाम से राहत मिलेगी और क्षेत्र में आवागमन सुचारू होगा। सड़क निर्माण से क्षेत्र का सुनियोजित विकास और मानचित्र स्वीकृति संभव होगी। इससे क्षेत्र का विकास तेज होगा और राजस्व में वृद्धि भी होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक