नई दिल्ली। कोरोना को लेकर राहत की खबर है, देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 19556 नए मामले सामने आए हैं। जो कि जुलाई के बाद से पहली बार सबसे कम है। वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर देश भर में 301 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

जो नए मामले सामने आए हैं उन्हें मिलाकर देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1,00,75,116 हो गया है, जिनमें से 96,36,487 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,46,111 हो गया है। वर्तमान में देश में 2,92,518 मरीज एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है।