सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है. शनिवार को 2 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. उन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज किए गए मरीज बालोद जिले के रहने वाले हैं और रायपुर एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. राज्य में अब एक्टिव केस की कुल संख्या घटकर 113 हो गई है, जबकि 64 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
COVID 19 Update- Two male patients (21 and 32 years) from Balod have been cured and discharged on 23.05.2020 by AIIMS with an advice to remain in quarantine for 14 days.#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 23, 2020
जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के 2 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में अब 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं. जिनका रायपुर एम्स में इलाज जारी है.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है. कोरबा में 13, बालोद 16, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, कवर्धा 7, राजनांदगांव 11, बिलासपुर 10, रायपुर 1, रायगढ़ 9, सूरजपुर 1, कांकेर 5, गरियाबंद 4, सरगुजा 3, मुंगेली 3, कोरिया 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1, जशपुर के 1 मरीज शामिल हैं.