हेमंत शर्मा,रायपुर। इस समय चीन में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे वक्त में छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. चीन में रहकर वापस दुर्ग लौटे तीन संदिग्ध कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आए है. उनका सेंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया था. वह जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि तीनों संदिग्धों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है. हालांकि अभी भी दो संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

दरअसल दुर्ग जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना वायरस के संदिग्ध कै तौर पर पहचान की हुई थी. जिसके बाद तीनों संदिग्धों से सेंपल लेकर जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया था. तीनों लोग चाइना की यात्रा पर गए थे और 17-18 जनवरी को वे वहां से वापस दुर्ग लौटे थे. उन्हें एडवायजरी के साथ ऐहतियातन निगरानी में रखा गया था.

BREAKING : दुर्ग में भी कोरोना वायरस के मिले संदिग्ध, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई पहचान, प्रदेश में अब तक 5 संदिग्धों की हुई पहचान 

बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल पांच संदिग्ध मिले थे. जिनमें से चार दुर्ग के और एक अंबिकापुर का है. दुर्ग के एक ही परिवार के तीनों लोगों के जांच रिपोर्ट पुणे से निगेटिव आया है. वहीं अभी भी दो लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है. इनमें एक दुर्ग और दूसरा अंबिकापुर का है. दोनों चीन में पढ़ाई करने गए थे.