अमृतसर. कनाडा में बसे 10 लाख पंजाबी मूल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अमृतसर से कनाडा की फ्लाइट 6 अप्रैल से शुरू हो रही है.
यह फ्लाइट इटालियन नियोस एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही है. यह फ्लाइट मिलान एयरपोर्ट पर रुककर टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट जाएगी.
कनाडा में रह रहे 10 लाख पंजाबियों को सीधी हवाई सेवा प्रदान करते हुए इटली की हवाई सेवा कंपनी निओस एयरलाइंस ने अमृतसर श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी से आज तड़के अमृतसर-मिलान-टोरंटो के लिए अपनी पहली उड़ान भरेगी.
हवाई सेवा कंपनी निओस एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्लो, कंपनी के वाणिज्यिक निदेशक एल्डो और स्टेशन प्रबंधक अमित शर्मा ने कहा कि अमृतसर से साप्ताहिक उड़ान जल्द ही शुरू होगी. 6 अप्रैल को तड़के 3.15 बजे 227 यात्रियों को लेकर यह राजासांसी एयरपोर्ट पहुंचेगी और राजसांसी एयरपोर्ट से सुबह 4.30 बजे इटली के मिलान एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी.
अमृतसर से हर गुरुवार की फ्लाइट सुबह 3.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी और उसी दिन राजसांसी से सुबह 5.10 बजे मिलान, इटली में 4 घंटे के स्टॉपओवर के बाद टोरंटो, कनाडा में पियर्सन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.
अमृतसर से टोरंटो का सफर 21 घंटे 15 मिनट में उड़ान से पूरा होगा, जबकि दिल्ली से टोरंटो का सफर 25 घंटे में पूरा होता है. कंपनी के अधिकारी इस फ्लाइट के साप्ताहिक संचालन के बाद इसकी सफलता को देखते हुए इसकी उड़ानें बढ़ाएंगे.