सत्यापाल राजपूत.रायपुर। कोरोना पॉजिटिव के मामले में छत्तीसगढ़ की स्थिति अन्य प्रदेशों की तुलना में अच्छी है. इस कड़ी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज के निगेटिव पाए जाने पर गुरुवार को एम्स से डिस्चार्ज किया गया.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सूरजपुर निवासी एक कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने के बाद परिवहन की उचित व्यवस्था होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज किए जाने की जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि अब प्रदेश में केवल ३ कोरोना पॉजिटिव है, जिनकी स्थिति स्थिर है. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक पाए गए 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 56 ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कोरोना काल के तीसरे अध्याय की शुरुआत है इसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है और तैयार भी है. उन्होंने पहला अध्याय छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना पेशेंट को बताया, तो दूसरा अध्याय विदेशों से कोरोना पॉजिटिव भारतीयों के आने को बताया. और अब तीसरा अध्याय दूसरे राज्यों से या विदेश आ रहे मज़दूरों को बताया. उन्होंने इसे एक चुनौती बताते हुए कहा कि ये खतरे का दौर है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है.