सत्यपाल सिंह,सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. अभी अभी एम्स अस्पताल से एक और कोरोना मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. ठीक होने वाला मरीज कबीरधाम का रहने वाला है. उसे अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहना होगा. प्रदेश में कोरोना मरीज घटकर अब सिर्फ 4 ही रह गए हैं. जिनका एम्स अस्पताल में इलाज जारी है और सभी की हालत स्थिर बनी हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस उपलब्धि पर डॉक्टरों को बधाई दी है.

इसकी पुष्टि एम्स ने ट्वीट कर की है. एक और कोरोना मरीज के स्वास्थ्य होने के बाद अब सिर्फ सूरजपुर के 2, दुर्ग के 1 और कवर्धा के 1 मरीज का ही एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है. राज्य में अब तक 59 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 10, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से 1-1 पॉजिटिव मरीज शामिल है. जिनमें से 55 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. जबकि सिर्फ 4 एक्टिव मरीज बचे हैं.

कोरोना मरीज के ठीक होने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टरों की कड़ी मेहनत सतत निगरानी से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन हम सबके सहयोग से संक्रमण फैलने का चयन कमजोर हुआ. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि आप दिमांक ये ना लाएं की हम कोरोना मुक्त हो रहे हैं. ऐसा सोचना खुद को गुमराह करना है. लोगों को खतरे में डालना है. मरीज ठीक हो रहे इसका मतलब ये नहीं है कि हम कोरोना मुक्त हो रहे हैं, बल्कि ये कहा जा सकता है कि हमारे प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मरीज मुक्त होने की ओर है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सोच रहे हैं कि अब खतरा टल गया है, तो वो एक भ्रम है. जारी एडवाजरी का पालन जरूरी है. जैसे करते आए है वैसे ही करते रहे. सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहना है.

मेडिकल बुलेटिन: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, गंभीर बनी हुई है हालत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हजार 281 हो चुकी है. जिसमें से 24 हजार 386 मरीज ठीक भी हुए हैं. वही इस जानलेवा वायरस से 2 हजार 415 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 525 नए कोरोना मरीज सामने आए है. जबकि 122 लोगों की मौत हुई है.