सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डीकेएस में भर्ती मरीजों और मेडिकल स्टाफ के लिए एक राहत भरी खबर है. जिन तीन मरीजों की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है. तीनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से डीकेएस प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.
बताया जा रहा है कि तीनों में से एक मरीज की देर रात मौत हो गई थी. जिसके बाद से दहशत का माहौल था. मृतक सहित तीनों मरीजों का मेकाहारा में आरटी-पीसीआर जांच किया गया था, जिसमें तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
इसकी पुष्टि करते हुए उप अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव आने के बाद पूरी सावधानी बरती गई थी, उन जगहों को सील किया गया था, जहां ये मरीज पहुंचे थे. इनके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किया गया था.
उऩ्होंने कहा कि बीती रात जिस मरीज की मौत हुई थी, उसकी मौत कोरोना से नहीं बल्कि एक्सीडेंट का मामला था, हेडएंजूरी से मौत हुई है. लेकिन संदिग्ध के तौर पर देखते हुए पूरी सावधानी से शव को सुरक्षित रखा गय़ा था. फिलहाल शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया है.