सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. एम्स में भर्ती दो कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. दोनों की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजने की तैयारी कर रहा है. जो मरीज स्वस्थ हुए हैं उनमें एक दुर्ग का और एक सूरजपुर जिला के रहने वाला है.
एम्स प्रबंधन ने दोनों मरीजों को उनके घर में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहने का निर्देश दिया है. इन दोनों मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 9 हो गई है. वहीं इन दोनों मरीजों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 58 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.