रायपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व: अमृतसर से आए प्रख्यात कीर्तनकारों ने संगत को किया मंत्रमुग्ध, गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका, जगह-जगह लंगर का आयोजन