धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक नगरी ओरछा में चल रहे श्री रामराजा लोक निर्माण के खुदाई कार्य में कई पुराने अवशेष सामने आ रहे हैं। ये धरोहरें करीब 500 वर्ष से भी पुरानी बतायी जा रही है। ओरछा में बनी पार्किंग के पास खुदाई का काम चल रहा है। इसी दौरान खुदाई में एक छोटे मंदिरनुमा आकृति दिखाई दी। जब उसे खोदा गया तो एक मंदिर और एक बरामदा मिला है। फिलहाल काम को रोक दिया गया है। अब एक्सपर्ट की देख-रेख में आगे का काम मशीनों से नहीं हाथ से होगा।

इसके पूर्व में भी राजमहल में रेनोवेशन का काम चल रहा था तब भी वहां एक पूरी बस्ती के अवशेष मिल चुके हैं। इन पुरातात्विक धरोहरों के मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओरछा बहुत पुराना और समृद्धि शहर रहा है। जानकारी
घनश्याम बाथम क्यूरेटर पुरातत्व विभाग ने दी।

ऐसा भी हुआ हैः पीएम आवास में खुल गई शराब दुकान, जिम्मेदार एक-दूसरे पर झाड़ रहे पल्ला

‘एक विदेशी की भारत पर क्यों भरोसा करनाः’ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने पीसीसी चीफ को दी नसीहत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m