हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म परिवर्तन को लेकर दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कलेश्वर प्रधान, ने बताया कि उनकी पहचान कैलाश मसीह नाम के व्यक्ति से हुई थी। 22 नवंबर को कैलाश ने उन्हें एटीएम का पिन बनाने के बहाने क्रिश्चियन कॉलोनी स्कीम नंबर 78 बुलाया। वहां से कैलाश ने उन्हें सन्नी मण्डलोद और उनकी पत्नी ज्योति से मिलवाया। कलेश्वर का आरोप है कि इन लोगों ने बाइबल पढ़ने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें धोखे में रखकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। सच्चाई का पता चलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। 

READ MORE: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता पर कार्रवाई: एक साल के लिए किया गया जिला बदर, जानें क्या है पूरा मामला 

वहीं दूसरी शिकायत सन्नी मण्डलोद ने की है, जो क्रिश्चियन कॉलोनी स्कीम नंबर 78 में रहते हैं। सन्नी ने बताया कि जून 2024 में कैलाश मसीह और उनके साथी राफेल पॉल और एंजलिस पॉल उनके घर आए थे। इन लोगों ने बाइबल की जानकारी देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। सन्नी ने आरोप लगाया कि ये लोग बार-बार फोन कर उनसे और उनके परिवार से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे। 22 नवंबर को भी ये लोग उनके घर आए, जिसके बाद सन्नी ने पुलिस को सूचना दी। 

READ MORE: लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: 26 हजार रिश्वत लेते मेडिकल एवं केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गिरफ्तार, ड्रग इंस्पेक्टर को भी बनाया आरोपी 

दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर ली हैं और जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में दोनों ही फरियादी हिंदू संगठन के साथ पहुंचे थे, और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जब स्कीम नंबर 78 में पहुंचे तो उसे फ्लैट के अंदर कई राजनीतिक चीज भी मिली।  इसके साथ ही धर्म परिवर्तन कैसे यहां पर किया जाता है, इसका भी हिंदू संगठन ने खुलासा किया। वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्दी से पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m