उज्जैन/मंदसौर। कथावाचक मोरारी बापू आज विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर लोगों की सुख-शांति की कामना की। इधर पशुपितनाथ मंदिर मंदसौर पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने मामले में बड़ा बयान दिया है। कहा- हमने सुना था कि मुसलमानों के खुदा बहरे है, इसलिए जोर से बोलना पड़ता है।

नासिर बेलिम उज्जैन। श्रीराम कथा वाचक मोरारी बापू ने भगवान महाकाल के दरबार में माथा ठेका और देश में शांति और सुख समृद्धि की कामना की। कथावाचक बापू एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे थे। शुक्रवार को वे बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेका एवं देश में सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो हालात हैं उसके निराकरण के लिए वर्तमान सरकार स्थाई हल करने का काम कर रही है। राजनीति में आने की बातों को उन्होंने खारिज कर दिया। कहा कि संतों का काम समाज को मार्गदर्शन देना है राजनीति नहीं। वे अपनी कथाओं में अक्सर लोगों को समाज में आ रही विकृतियों से सुधारने के प्रवचन दिया करते हैं। बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेका एवं गर्भ ग्रह में पूजा अर्चना की। उनके साथ उनके अनुयायी भी साथ थे। उज्जैन पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

प्रीत शर्मा, मंदसौर। एक दिवसीय मंदसौर प्रवास पर पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने पशुपितनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से लोगों की सुख-शांति की कामना की। इसके पूर्व वे सुबह बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता के घर भी गईं थी। उन्होंने मंदिर प्रांगण में लगभग एक घंटे तक प्रवचन भी दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा- बहुत सारे प्रदूषणों में ध्वनि भी एक प्रदूषण है। सुबह सुबह जो नहीं सुनना चाहते है उन्हे भी बहुत कुछ सुनना पड़ता है। साध्वी बोली – हमने सुना था कि मुसलमानों के खुदा बहरे है, इसलिए जोर से बोलना पड़ता है। साध्वी ऋतंभरा ने पूरे समाज की सुख शांति के लिए संवैधानिक कदम उठाने जाने की बात भी कही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus