भोपाल। लव जिहाद रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक आज विधानसभा में प्रस्तुत होगा। सरकार की ओर से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसे पेश करेंगे। सरकार ने इसे एक अध्यादेश के माध्यम से इस कानून को लागू किया है।
अध्यादेश लागू होने के बाद 11 फरवरी तक प्रदेश भर में 23 प्रकरण दर्ज किये गए हैं। इनमें सर्वाधिक भोपाल संभाग में सात प्रकरण, इंदौर संभाग में पांच, जबलपुर व रीवा संभाग में चार-चार और ग्वालियर संभाग में तीन मामले दर्ज हुए हैं।