मुंबई। महाराष्ट्र में आठ महीने बाद आज से दुबारा सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने गाइड लाइन तय कर दी है। धार्मिक स्थल में जाने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से जुड़े तमाम नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें महाराष्ट्र में मंदिरों को बंद रखे जाने को लेकर भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। राज्यपाल ने भी सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में शिवसेना के हिन्दुत्व पर तंज कसा था।
इन नियमों का करना होगा पालन
धार्मिक स्थलों में जाने वालों को सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की तमाम गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सरकार ने जो गाइडलाइन्स जारी की है उसके मुताबिक मास्क पहनने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच छह फीट की दूरी होनी चाहिए। बहुत ज्यादा बुजुर्ग, गर्भवती माताएं, बीमार व्यक्ति और दस साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं होगी।
धार्मिक स्थलों के लिए भी गाइड लाइन तय की गई है। सभी धार्मिक स्थलों को गेट के बाहर हैंड सेनिटाइजर और स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखनी होगी। कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही श्रद्धालुओं को कोरोना को लेकर हैंड सेनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरुक करना होगा।