नई दिल्ली। आपने अक्सर सजा में 1 साल या 10 साल या फिर आजीवन कारावास की सजा सुनी होगी. इससे ज्यादा आपने फांसी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या अपने कभी भी किसी को हजारों साल की सजा मिलते हुआ सुना है… तो आपको बता दें कि तुर्की की एक अदालत ने धार्मिक गुरु अदनान ओकतार को 8,658 साल की सजा सुनाई है.

धार्मिक गुरु अदनान ओकतार पर आरोप है कि वह यौन उत्पीड़न, नाबालिगों के यौन शोषण, धोखाधड़ी, राजनीतिक और सैन्य जासूसी के प्रयास सहित कई अपराध शामिल है. इंस्ताबुल का रहने वाले 66 साल का अदनान ओकतार एक टीवी शो होस्ट करता था, जिसमें शामिल होने वाली महिलाओं को किटन (बिल्लियां) कहकर बुलाया जाता था. अदनान महिलाओं के कपड़ों से लेकर उनके मेकअप पर उपदेश दिया करता था.

पहले हो चुकी है 1075 साल की सजा

गौरतलब है कि अदनान ओकतार को उसके अपराध के लिए पिछले साल 1075 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, कोर्ट ने बाद में इस फैसले को पलट दिया था. अब इस मामले में कोर्ट में दोबारा सुनवाई हुई तो इंस्ताबुल हाई क्रिमिनल कोर्ट ने अदनान ओकतार के अपराधों के लिए 8658 साल की जेल की सजा सुनाई है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :