दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित बयान दिया था। इस मामले को लेकर केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर की राजनीति गरमा गई है। एक ओर सेना का अपमान करने पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ एमपी की ही महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने विजय शाह का समर्थन किया है।

मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री व डिंडोरी जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने विजय शाह को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। बागरी ने मंत्री विजय के उस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं, जिसमें उन्होंने देश की सेना में पदस्थ जाबाज बेटी और ऑपरेशन सिंदूर में आगे आकर दुश्मन पाकिस्तान को धूल चटाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित बयान दिया था।

ये भी पढ़ें: ‘विजय शाह की मैं बखिया उधेड़ दूंगा,’ कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र कर भड़के झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी, कहा- उसकी जुबान खींचने मैं MP जा रहा हूं

राज्य मंत्री ने कही ये बात

डिंडोरी में मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि वास्तव में उनके बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है। उन्होंने स्पष्टीकरण भी दिया है कि कहने का जो तात्पर्य था वो नहीं था। निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, लेकिन उसमें कही अपमानित करने की मन से मंशा नहीं दिखी हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी हैं। बार-बार जहां जैसी स्थिति में उन्हें माफी मांगनी पड़े, वो माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं, तो कही न कही यह भी दर्शाता है कि उनका कहने का उद्देश्य नहीं था। उसको प्रेजेंट गलत किया गया है। गलत वे पे दिखाया गया है जिसके लिए मंत्री विजय शाह माफी भी मांग चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सेना का मजाक बना रखा है! सांसद रामगोपाल यादव ने कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की विवादित टिप्पणी, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कहा?

बीजेपी पर उठे सवाल

आपको बता दें कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की गई है। सुप्रीम कोर्ट भी विजय शाह को फटकार लगा चुका हैं। मंत्री विजय के बयान को लेकर मध्य प्रदेश समेत देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा हैं। देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस बीच राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, विजय शाह के समर्थन में उतरी है। देश की महिला मंत्री का समर्थन करना और विजय शाह पर एक्शन न होना, इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह के खिलाफ कैविएट दाखिल, एसएलपी को स्वीकार न करने की मांग

कौन है प्रतिमा बागरी

प्रतिमा बागरी मध्य प्रदेश के सतना जिले की रैगांव सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। उन्हें एमपी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है। प्रतिमा बागरी पहली बार विधायक बनी हैं। हालांकि उन्होंने दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ा। इसके पहले वह उपचुनाव लड़ चुकी थीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

प्रतिमा बागरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H