राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के ऐसे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है जो रेमडेसिविर दवाई की कमी से परेशान थे. उन्हें इंजेक्शन के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब उसे आसानी से निजी अस्पतालों में भी यह इंजेक्शन मिल जाएगी.
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का निर्णय
राज्य शासन ने एक महत्वपूर्ण फैसले में यह निर्णय लिया है. शासन ने इंजेक्शन के आवंटन का अधिकार अब जिलों के कलेक्टरों को दे दिए हैं. कलेक्टरों को अधिकार होगा कि वे इंजेक्शन की राशि लेकर निजी अस्पतालों को दे सकेंगे. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के सचिव आकाश त्रिपाठी ने यह आदेश जारी किया है. आदेश की कापी सभी जिला कलेक्टर, सभी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को भेजी गई है.
एक इंजेक्शन की कीमत 1568 रुपए निर्धारित
इसके पहले इंजेक्शन मनमाने दामों में भी बहुत मुश्किल से मिल रहे थे. जिला रेड क्रॉस सोसायटी में प्रति इंजेक्शन 1568 रुपए की राशि जमाकर ये इंजेक्शन निजी अस्पतालों को भी दिए जा सकेंगे.
193 बॉक्सों में 9264 डोज इंदौर पहुंचा
बता दें कि आज ही भारत सरकार ने राज्य शासन को रेमडेसिविर की पहली खेप भेजी है. आज सुबह जीवन रक्षक इंजेक्शन 193 बॉक्सों में (9264 डोज) इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से प्रदेश के विभिन्न शहरों में इंजेक्शन के बक्से भेजे गए.