मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. खबर है कि वो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म और फिल्म एबीसीडी (ABCD) का तीसरा सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस बात से उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है. सूत्रों का कहना है कि इसमें नई कहानी और बेहतरीन कोरियोग्राफी देखने को मिलने वाली है.

एक सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया कि “फिल्ममेकर का सुझाव है कि नई फिल्म शुरुआती चरण में है, जिसमें नई कहानी और दमदार कोरियोग्राफी होगी. नई कहानी के साथ ही पिछली फिल्मों की तरह ही जोश और उत्साह भी बरकरार रहेगा.” एबीसीडी (ABCD) के तीसरे सीक्वल में पुराने चेहरे के साथ कई नए लोग भी नजर आ सकते हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

वहीं, रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. एक सूत्र ने बताया, “इस फिल्म में प्यार के साथ-साथ डांस भी देखने को मिलेगा, लेकिन बहुत अलग तरीके से.” रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की फिल्म साल 2020 में आई स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) काफी हिट साबित हुआ थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और राघव जुयाल थे. इसके अलावा इसी साल मार्च में आई फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) को भी रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) ने डारेक्ट किया था.