
Remove Holi Colour from Body: होली का त्योहार, जिसका इंतज़ार सभी को सालभर रहता है. इस दिन रंग-गुलाल खेलने का जो मज़ा है, वह बच्चों और बड़ों सभी के मन को मोह लेता है. होली में रंग खेलने का आनंद तो बहुत आता है, लेकिन स्किन की चिंता भी बनी रहती है. खासतौर से लड़कियों को यह टेंशन होती है कि नहाने से रंग निकलेगा या नहीं.
अगर आपको भी यह चिंता रहती है, तो आज हम आपको एक उबटन के बारे में बताएंगे, जिसे लगाने से स्किन से सारे रंग निकल जाएंगे. आइए जानते हैं उबटन बनाने का तरीका और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका.

Also Read This: Holi 2025: भांग की ठंडाई के बिना होली अधूरी, मगर इन लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन…
सामग्री (Remove Holi Colour from Body)
- चंदन पाउडर – 1 चम्मच
- हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
- दही – 2 चम्मच
- गुलाब की पंखुड़ियां – कुछ पंखुड़ियां
- शहद – 1/2 चम्मच
- बेसन – 2-3 चम्मच
- गुलाब जल – 1-2 चम्मच
Also Read This: Methi Ka Pani Kise Nahi Peena Chahiye: इन समस्याओं से है ग्रसित, तो भूलकर भी न करें मेथी पानी का सेवन, बढ़ सकती है समस्या…
बनाने की विधि (Remove Holi Colour from Body)
- सबसे पहले, एक बर्तन में बेसन और चंदन पाउडर डालें.
- इसके बाद, हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं.
- अब दही और शहद डालकर एक पेस्ट बना लें.
- इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और अच्छे से मिला लें.
- उबटन तैयार है! इसे अपने चेहरे और शरीर पर अच्छी तरह से लगाएं.
उपयोग की विधि (Remove Holi Colour from Body)
- उबटन को अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
- 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
- यह उबटन त्वचा को न केवल साफ करेगा, बल्कि उसे हाइड्रेट और सॉफ्ट भी बनाए रखेगा.
होली के रंगों से डैमेज हुई त्वचा के लिए यह एक बेहतरीन और प्राकृतिक उपाय है.
Also Read This: Gulab Jamun Recipe: होली के रंग पकवान के संग, इस होली अपनों के लिए बनाएं स्वादिष्ट गुलाब जामुन घर पर वह भी आसानी से, रेसिपी देखे यहाँ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें