whatsapp अब हर एक यूजर के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इंस्टैंट मैसेजिंग एप अपने यूजर्स को कई नए एक्सपीरियंस देता रहता है. ऐसे ही एक नए एक्सपीरियंस या अपडेट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. नई जानकारी ये है कि अब आप वाट्सएप पर इमेज से टेक्स्ट हटा सकेंगे. या उसे कॉपी भी कर सकेंगे. इसे iOS के साथ बीटा वर्जन के लिए लॉन्च भी कर दिया गया है. जल्द ही इसे एंड्रायड यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस फीचर का नाम वाट्सएप टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर (whatsapp text detection feature) है.

नए फीचर के मुताबिक यदि आप किसी फोटो पर लिखा हुआ टेक्स्ट हटाना चाहते हैं या उसे कॉपी करना चाहते हैं तो एक ऑप्शन मिलेगा. इसे यूज कर टेक्स्ट हटा भी सकते हैं और कॉपी भी कर सकते हैं. हालांकि यहां बता दें कि वंस मोड पर जो तस्वीर भेजी गई है, उस पर यह लागू नहीं होगा.

बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग एप में लगातार यूजर्स के लिए बदलाव किए जा रहे हैं और नई चीजें शामिल की जा रही है. हाल ही में स्टिकर मेकर टूल और वॉइस अपडेट फीचर शुरू किया गया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक स्टिकर बना सकते हैं और अपनी आवाज रिकॉर्ड कर स्टेटस लगा सकते हैं.