रसोई में खाना बनाने के दौरान कई तरह के मसालों का उपयोग होता हैं जिनकी अपनी अलग ही स्मेल होती हैं. यह खाना बनाते समय तो अच्छी लगती हैं लेकिन खाना खाने के बाद जब सिंक में बर्तन धोए जाते हैं उसके बाद सिंक से बदबू आने लगती हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे पाइप में कचरे का जमा होना, पाइप के किनारों पर तेल चिपकना आदि. ऐसे में इसकी हमेशा सफाई बहुत जरूरी होती हैं. लेकिन देखा जाता हैं कि सफाई के बावजूद भी इससे महक आती रहती हैं जो पूरी रसोई के साथ ही घर में भी फैल सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो रसोई में सिंक से आती बदबू को दूर करने का काम करेंगे.
सफेद सिरका का करें इस्तेमाल
सिंक से आने वाली बदबू को रोकने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए लगभग आधा कप सफेद सिरका लें और सिंक की नाली में डालें. कम से कम आधे घंटे तक इसे डालकर छोड़ दें और उसके बाद गरम पानी डालें. इस प्रक्रिया से भी सिंक के पाइप का सारा कचरा साफ हो जाता है और सिंक से आने वाली स्मेल भी दूर हो जाती है. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …
कॉफी ग्राउंड्स
कॉफी ना केवल आपको सुबह नींद से जगाने में मदद करती है बल्कि यह रात के खाने की गंदी महक को भी किचन से दूर करने में लाभकारी है. बस आपको इतना करना है कि बचे हुए कॉफी ग्राउंड्स को एक छोटा बाउल में भरें और इसे किचन काउंटर पर छोड़ दें. यह किचन की बदबू को न्यूट्रिलाइज कर देगा.
नेफ्थलीन बॉल्स का करें इस्तेमाल
अगर आपके सिंक से ज्यादा स्मेल आती है तो आप इसमें कुछ नेफ्थलीन बॉल्स डालें. पानी से ये बॉल्स जल्दी खराब नहीं होती हैं और सिंक की स्मेल से भी छुटकारा मिलता है. यही नहीं कई बार ये सिंक में और इसके पाइप में होने वाले छोटे कीड़ों को मारने में भी मदद करती हैं. आप इन्हें सीधे ही सिंक में रख सकती हैं या किसी प्लास्टिक नेट में बंद करके भी सिंक में रख सकती हैं. यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो इन बॉल्स को सिंक में डालने से पहले सुनिश्चित करें कि ये बच्चों की पहुंच में न आए. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …
बेकिंग सोडा और नमक का इस्तेमाल
एक प्राकृतिक रूप से बनाया गया मिश्रण आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है. इस मिश्रण को बनाने के लिए 1/2 कप बेकिंग सोडा और 1/4 कप टेबल नमक एक साथ मिलाएं. इसे वॉश बेसिन या सिंक के अंदर और नीचे पाइप के पास डालें. ऊपर से इसमें 1 कप गर्म डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर डालें. झाग आने तक रुकें और इसे 15 मिनट तक काम करने दें. 15 मिनट के बाद लगभग 30 सेकंड के लिए गर्म पानी से सिंक को फ्लश करें और पानी को पाइप में जोर से डालें ताकि पाइप में जमा कचरा निकल जाए और सिंक से बदबू आनी बंद हो जाए.
सिट्रस फूड्स के छिलके
अगर आपने खाना बनाते वक्त किसी सिट्रस फूड जैसे लेमन का इस्तेमाल किया है, तो आप इसके रस के इस्तेमाल के बाद इसके छिलकों को ना फेंके. यह एक अच्छा प्राकृतिक डिओड्राइजर है, जिसका इस्तेमाल आप रसोई घर में कर सकती हैं. एक सॉस पैन में थोड़ा पानी लेकर सिट्रस फूड्स के कुछ छिलके मिलाएं और इन्हें एक या दो घंटे के लिए कम आंच पर उबालें. इसकी महक से भी सिंक की बदबू खत्म हो जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक