रायपुर. सर्दियों ने दस्तक दे दी है और एक बार फिर अलमारियों और पलंग की दराजों से ऊनी कपड़े बाहर निकल आए हैं. लम्बे समय से बंद रहने के कारण ऊनी कपड़ों से बदबू आती है, ऐसे मे जरूरी है कि इनकी सही तरह से साज-संभाल, धुलाई, सफाई और देखभाल करना. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप ऊनी कपड़ों की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

एसेंशियल ऑयल भी अच्छा ऑप्शन
ऊनी कपड़ों के बदबू को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एसेंशियल ऑयल से ऊनी कपड़ों की बदबू आसानी से मिनटों में गायब हो जाएगी. इसके लिए ऊनी कपड़ों को धोते समय 2-4 बूंद एसेंशियल ऑयल डाल दें. इससे सर्दियों के कपड़ों की बदबू आसानी से खत्म हो जाएगी.


नींबू से भी बदबू हो जाएगी दूर
नींबू का इस्तेमाल करके भी मिनटों में ऊनी कपड़ों की बदबू दूर कर सकते हैं. इसके लिए एक बाल्टी में पानी के साथ नींबू का रस डालें और फिर ऊनी कपड़ों को करीब 20 मिनट तक डालकर छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से कपड़ों को धो लें और इससे ऊनी कपड़ों की बदबू मिनटों में दूर हो जाएगी.

कुछ देर धूप दिखाएं
गर्म कपड़ों को धूप दिखाना बहुत पुराना और कारगर नुस्खा है. संदूक से निकालने के बाद इन्हें 3-4 दिनों तक 2-3 घंटे धूप में रखें, क्योंकि सालभर तक पैक होकर रखे रहने के कारण ऊनी कपड़ों से बदबू आना स्वाभाविक है. धूप दिखाने से बदबू बहुत जल्दी से गायब हो जाती है.


अल्‍कोहल का प्रयोग
संदूक में रखे विंटर के कपड़ों से आ रही बदबू को अल्कोहन का इस्‍तेमाल कर दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 3:1 के अनुपात में वोडका और पानी का मिश्रण एक स्‍प्रे बॉटल में तैयार करना है. अब आप इस मिश्रण का स्‍प्रे गर्म कपड़ों पर करें. वोडका का इस्तेमाल ऊनी कपड़ों से आ रही दुर्गंध को तो दूर करता है, साथ ही इसमें मौजूद बैक्टीरिया भी मारता है.


बेकिंग सोडा से दूर करें बदबू
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत सारी चीजों को साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा से आप ऊनी कपड़ों की बदबू भी दूर कर सकते हैं. ऊनी कपड़ों को धूप में रखने के बाद भी अगर बदबू दूर नहीं हो तो एक पोटली में बेकिंग सोडा डाले और उसे बांधकर कपड़ों के अंदर रख दें. ऐसा करने से सर्दी के कपड़ों से बदबू आसानी से गायब हो जाएंगी.


कॉफी पाउडर करें use
ऊनी कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए कॉफी पाउडर बड़े काम की चीज है. इसके लिए कॉफी पाउडर की एक पोटली बनाकर ऊनी कपड़ों के बीच रख दें. ऐसा करने से ऊनी कपड़ों की बदबू आसानी से मिनटों में गायब हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें –

CG में अस्पताल से कैदी फरार : लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज, आरोपी की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, SP ने की घोषणा

CG BREAKING : विधानसभा का विशेष सत्र एक और दो दिसंबर को, आदिवासी आरक्षण पर हो सकता है प्रस्ताव पारित

WhatsApp का नया फीचर, जिसे चाहेंगे उसे ही दिखेंगे ऑनलाइन, ऐसे करें एक्टिवेट…

CG में आरक्षक की गोली मारकर हत्या : कैंप से 6 किमी दूर वारदात को दिया अंजाम, नक्सलियों के शामिल होने की आशंका

Weather Update : इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज