Diwali 2025: दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही हर कोई घर की सफाई में जुट जाता है, लेकिन सिर्फ धूल-मिट्टी हटाना ही काफी नहीं है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जो घर में रहने पर मां लक्ष्मी की कृपा रोक देती हैं और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं.

1. टूटी-फूटी या नुकीली वस्तुएं
पुराने, टूटे बर्तन, शीशे या मूर्तियां घर में दरिद्रता लाते हैं. इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए, क्योंकि ये जीवन में रुकावट और तनाव का संकेत मानी जाती हैं.
2. बंद पड़ी घड़ियां
समय रुकना, जीवन रुकने के समान है. घर में जो घड़ियां बंद पड़ी हों या खराब हो गई हों, उन्हें तुरंत निकाल दें या ठीक करवा लें. इससे जीवन में प्रगति बनी रहती है.
3. ईशान कोण की सफाई
घर का उत्तर-पूर्व कोना ईशान कोण कहलाता है, जो देवताओं का स्थान माना गया है. इस दिशा में गंदगी या कबाड़ न रखें. इसे हमेशा साफ, हल्का और उजला रखें ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
4. सेंधा नमक का पोंछा
सप्ताह में एक बार सेंधा नमक मिले पानी से घर में पोंछा लगाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और घर में शांति व सुख का वातावरण बनाए रखता है.
5. झाड़ू का विशेष महत्व
वास्तु में झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इसलिए दिवाली से पहले नई झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन ध्यान रहे. झाड़ू कभी पैर से न लगाएं और रात में इसे बाहर न रखें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें